रोसड़ा: महादेव मठ वार्ड 12 में अचानक गिरा विशाल बरगद का पेड़, दो घर क्षतिग्रस्त
रोसड़ा नगर परिषद क्षेत्र के महादेव मठ वार्ड 12 में अचानक एक विशाल बरगद का पेड़ गिर पारा जिससे दो घर क्षतिग्रस्त हो गया है। बुधवार को समय करीब 3:00बजे स्थानीय लोगों ने बताया की रात के समय में अचानक गिरी बरगद की पेड़ जिससे लोगों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।