आज़मगढ़: जहानागंज में झोलाछाप डॉक्टरों का जंगल राज, 4 वर्षीय मासूम को इंजेक्शन लगाते समय टूटी सुई, हंगामा के बाद सुलझा मामला
जहानागंज में झोलाछाप डॉक्टरों का जंगल राज है जिंदगी देने वाले ही जिंदगी जीने पर प्रैक्टिस कर रहे हैं मामला मुस्तफाबाद का है बीते शुक्रवार को 4 वर्षीय शिवा को बुखार जुखाम हुआ आशुतोष मेडिकल हाल पहुंचा जहां उसे बिना डिग्री लिए नर्स ने इंजेक्शन दे दिया गया सी शरीर में टूट गई सोमवार को सूजन और दर्द शुरू हुआ परिजनों ने जब एक्सरे कराया तो शरीर में सुई निकली