माधौगढ़: रामपुरा में भव्य मातारानी जागरण के लिए तैयारियां, पूजा अर्चना और हवन करवाया गया
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के रामपुरा नगर में भव्य माता रानी के जागरण को लेकर पंडाल बनाया गए,जहां माता रानी की मूर्ति की स्थापना की गई है,वहीं मातारानी की स्थापना कर पूजा अर्चना और हवन किया गया,आज दिन सोमवार समय 6 बजे भक्तगणों के द्वारा पूजा अर्चना और हवन कर मातारानी के जागरण की शुरू हुआ है,नवरात्रि का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से भक्तगण मनाते है।