बनमनखी: बनमनखी वार्ड 2 में नाली का गंदा पानी सड़कों पर, आवागमन में परेशानी से लोग बेहाल
बनमनखी:नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 रहमत नगर में नाली की सफाई और उड़ाई नहीं होने से घुटनों तक गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है।स्थानीय निवासी शहनवाज, राजेश कुमार, अक्षय कुमार, कुतुबुद्दीन और ज्ञान प्रकाश ने बताया कि पहले नाली का पानी खाली जमीन में चला जाता था, लेकिन अब दोनों ओर कब्रिस्तान और बीच में सड़क बन जाने से गंदा पानी सीधे सड़क पर जमा हो रहा है।