कामां: कामां के बोरखेड़ा गांव के जंगल में मिले गोवंश के अवशेष, गौ सेवकों में आक्रोश
कामां के बोलखेड़ा गांव के जंगल में बुधवार दोपहर 3 बजे गोवंश नंदी के अवशेष मिलने के बाद गौ सेवक एवं ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया। गौ हत्यारों ने नंदी की हत्या करने के बाद अवशेष मौके पर ही छोड़ दिए। ग्रामीण और गौ सेवक मौके पहुंचे।लोगों और गौ सेवकों ने रोड पर नंदी के अवशेषों को रखने के बाद जाम लगा दिया पुलिस की समझाइश के बाद जाम खोला पुलिस जांच में जुटी।