धर्मपुर: स्याठी आपदा प्रभावितों को सहयोग मिलने पर विभिन्न संस्थाओं का जताया आभार
Dharmpur, Mandi | Oct 18, 2025 धर्मपुर उपमंडल के गांव स्याठी में 30 जून को हुई पलयकारी वारिश के कारण बेघर हुये 20 परिवारों को विभिन्न संस्थाओं व व्यक्तियों द्धारा बैंक खाते के माध्यम से दी 60 लाख 45 हज़ार रुपये की सहायता राशि का वितरण किया गया। इस संबध में स्याठी गांव पीडितों ने शनिवार दोपहर 3 बजे विभिन्न संस्थाओं व पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह का भी इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया।