सहारनपुर: सहारनपुर में पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्रवाई, भीख मांगते 5 बच्चों को किया गया रेस्क्यू
सहारनपुर में भिक्षावृत्ति और बाल शोषण पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम ने बुधवार शाम 6 बजे कार्रवाई की। नगर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों और रेलवे स्टेशन से भीख मांगते हुए पांच बच्चों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति को सौंपा गया है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश सरकार के बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान के तहत की गई।