सुगौली: सुगौली अंचल के राजस्वकर्मी के साथ हुई मारपीट के विरोध में अंचलकर्मियों ने कार्यालय में लगाया ताला, किया धरना
राजस्व महाअभियान शिविर में राजस्व कर्मियों के साथ हुई मारपीट के विरोध में सभी अंचलकर्मी मंगलवार को ग्यारह बजे हुए एकजुट,कार्यालय में ताला लगा कर कामकाज किया ठप। सुरक्षा की मांग करते हुए विरोध में लगाए नारे,किया धरना-प्रदर्शन। जिला से पहुंचे संघ के नेताओं ने अंचलकर्मियों का दिया साथ। सुरक्षा के साथ उचित कार्रवाई की मांग की।