ठाकुरगंज: ठाकुरगंज के पौआखाली में तालाब में डूबने से एक ही परिवार की दो चचेरी बहनों की मौत
ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना क्षेत्र के पांचगाछी गांव में बीते दिन एक ही परिवार की दो चचेरी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चियों की पहचान 13 वर्षीय निखत जहां और 11 वर्षीय सुमैय्या प्रवीण के रूप में हुई है। परिजनों ने आपसी सहमति से बच्चियों का पोस्टमॉर्टम न कराने का फैसला किया है. मंगलवार दोपहर 3 बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.