मध्य प्रदेश रायसेन जिला उदयपुरा विधानसभा के अंतर्गत कार्तिके पूर्णिमा के अवसर पर सुबह बुधवार 2:00 बजे से लेकर शाम तक हजारों की संख्या में भक्तों ने नर्मदा तट बोरास पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा अर्चन कर आस्था की डुबकी लगाई है, हजारों की संख्या में भक्त पहुंच गए नर्मदा तट, मां नर्मदा में आस्था आस्था की डुबकी लगाने शाम तक भक्तों द्वारा पूजा कर डुबकी लगाई गई ।