बिछीवाड़ा: बिछीवाड़ा में DST टीम की बड़ी कार्रवाई, गीली लकड़ियों के अवैध परिवहन पर शिकंजा, ट्रक जब्त कर वन विभाग को सौंपा
बिछीवाड़ा में DST टीम की बड़ी कार्यवाही गीली लकड़ियों के अवैध परिवहन पर शिकंजा, ट्रक जब्त कर वन विभाग को सौंपा डूंगरपुर जिले में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार (IPS) के निकट सुपरविजन में गठित DST टीम द्वारा लगातार सघन कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी क्रम में DST टीम ने पुलिस थाना बिछीवाड़ा सर्कल क्षेत्र में ग