किशनी: गाँव फरेंजी में खराब सोलर लाइट के सही न होने पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन, लाइट सही करवाने को लेकर एसडीएम से की मांग
क्षेत्र के गाँव फ़रेंजी में दो साल से पोल पर खराब सोलर लाइट लगी हुई है जिसमे ग्रामीणों को चोरों का डर भय ब्याप्त है।ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर बताया पोल की लाइट सही कराने के लिए प्रधान से कई बार कहां लेकिन नतीजा शून्य रहा। जिसमे ग्रामीण और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह 11 बजे प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी से सोलर लाइट..........