नौतनवा: परिजनों की डांट से नाराज युवती सोनौली में घर से निकली, बरामद
भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी 22 वी वाहिनी ने जाच के दौरान माता पिता की डाट से नाराज होकर युवती घर से चली गयी और नेपाल जाने के दौरान सोनौली सीमा पर एसएसबी ने उसे पूछताछ के दौरान पकड़ लिया और परिजनों को सूचित कर दिया है।सोमवार की रात आठ बजे सोनौली सीमा के मुख्य गेट पर एसएसबी इंस्पेक्टर अरुण कुमार पांडेय के नेतृत्व में जवान गस्त कर रहे थे तभी यह कार्यवाही हुई।