कोलारस: पब्लिक एप की खबर का बड़ा असर: मितौजीखुर्द में नए खंभे लगाकर हाइटेंशन लाइन को ऊंचा किया
शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के ग्राम मितौजीखुर्द में ग्रामीणों को बिजली के झूलते तारों से निजात मिल गई है। उल्लेखनीय है,कि ग्रामीणों की समस्या को पब्लिक ऐप ने - प्रमुखता से उठाया था।और इसके बाद बिजली कंपनी ने खंभे लगाकर - झूलते तारों को ऊंचा कर दिया है।बिजली कंपनी की लापरवाही के चलते बीच रास्ते पर हाईटेंशन लाइन के झूलते तारों की वजह से हादसे का खतरा था।