बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो बाजार में एक आवारा सांड ने कई लोगों पर आज बुधवार को दूसरे दिन भी राहगीरों पर हमला कर रहे है।समय लगभग साढ़े 6 बजे बताया गया कि सांड के इस आतंक से लोगो मे दहशत फैला हुआ है।मोटरसाइकिल सवारों पर भी सांड हमला कर दे रहे है।लोगो मे यह चर्चा बना हुआ है कि आखिर सांड इस तरह का हरकत क्यू कर रहा है।इससे यहां के लोगो मे दहशत बना हुआ है।