मेड़ता: मेड़ता सिटी कृषि मंडी में मूंग के भाव स्थिर रहे
Merta, Nagaur | Nov 10, 2025 मेड़ता सिटी कृषि मंडी में मूंग की आवक तो लगातार जारी है, लेकिन मंडी में मूंग के भाव स्थिर हो चुके हैं। सोमवार को मेड़ता मंडी में मूंग के भाव प्रति क्विंटल न्यूनतम ₹5000 और अधिकतम ₹7000 रहे। वहीं सोमवार शाम 5:00 बजे तक मंडी में किसान कृषि जिंस लेकर पहुंचते रहे।