छत्तीसगढ़ बालोद जिले के बालोद थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का एक और गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक बांस डिपो संचालक को करीब 8 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। मंगलवार सुबह 11 बजे मिली जानकारी के अनुसार दरअसल, बालोद के हर्ष गोयल बांस डिपो से बेमेतरा जिले के रहने वाले दो व्यापारियों ने अलग-अलग समय पर बड़ी मात्रा में बांस खरीदा, लेकिन अब तक भुगतान नहीं किया। डिपो संचालक के अनुसार, लंबे समय से पेमेंट की मांग की जा रही थी, लेकिन आरोपी टालमटोल करते रहे।