नीम का थाना: नीमकाथाना में शुक्रवार रात 7 बजे 28 दिसम्बर को बंद रखने का फैसला लिया गया
नीमकाथाना में शुक्रवार रात 7 बजे 28 दिसम्बर को नीमकाथाना बंद रखने का फैसला लिया गया|राजस्थान सरकार द्वारा नीमकाथाना जिला खत्म करने की अधिसूचना जारी गत वर्ष दिसंबर मे दिनांक 28/12/2024 को जारी की गयी थी। इस अधिसूचना के एक वर्ष पूर्ण होने एवं जिला बहाल नहीं करने के विरोध मे, सर्व समाज द्वारा आगामी दिनांक 28/12/2025 सम्पूर्ण बंद का आह्वान किया गया है।