चिड़ावा: सुलताना का बास के पास शादी-समारोह से लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को ऑटो ने मारी टक्कर
सुलताना का बास के नजदीक देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार नरहड़ निवासी संदीप डांगी और उनका बेटा पियूष डांगी घायल हो गए। दोनों श्योपुरा में एक शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार घायल संदीप डांगी ने बताया कि रास्ते में सुलताना का बास के समीप एक तेज रफ्तार ऑटो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।