मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन नगर पालिका परिसर पर शहर सेवा शिविर का शुभारंभ उपखंड अधिकारी एवं विधायक ने किया
नगरपालिका पर राज्य सरकार द्वारा निर्देशित शहर सेवा शिविर का आज मारवाड़ विधायक केसाराम चौधरी उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा प्रधान मंगलाराम देवासी ने शुभ आरंभ किया ,एक महीने तक चलने वाले इस शिविर में सभी विभाग अपनी सेवाएं देंगे एवं ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण होगा ,अधिशांसी अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ ने क्षेत्र वासियों को शिविर का लाभ उठाने कीअपील की।