रामगढ़ चौक: शेखपुरवा के पास अज्ञात वाहन ने सब्जी विक्रेता को टक्कर मारी, मौके पर ही हुई मौत
शेखपुरवा के समीप रविवार 8 बजे एक अज्ञात वाहन ने एक सब्जी विक्रेता तथा उसके ठेले में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे सब्जी विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सब्जी विक्रेता की पहचान आजाद नगर निवासी गरीब मांझी के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार गरीब मांझी हर दिन गांव-गांव घूम सब्जी बेचकर वह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। लेकिन सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।