अरनोद: खेड़ी माताजी मंदिर और रिछा पड़ूंनी में रामनवमी पर ज्वारा विसर्जन और कद्दू की बलि के साथ परंपरागत आयोजन
रामनवमी के अवसर पर विभिन्न स्थानों में परंपरागत ज्वारा विसर्जन और पूजा-अर्चना का आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा भाव के साथ संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत अचनारा के अंतर्गत स्थित खेड़ी माताजी मंदिर में श्रद्धालुओं ने माता की पूजा-अर्चना करते हुए ज्वारा विसर्जन किया। भक्त माता के जयकारों और भजन-कीर्तन के बीच नाच-गाते नजर आए।