बरेली: पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी की कथित पत्नी ने की हत्या, न्याय के लिए भटक रहा पिता
पुलिस लाइन बरेली में तैनात आरक्षी की हत्या मामले में मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के रामनगर खाग़ूबाला निवासी धर्मदत्त धर्म ने एसएसपी बरेली से शिकायत की,धर्मदत्त शर्मा ने बताया कि उनका बेटा चंद्रदत्त पुलिस लाइन में आरक्षी के पद पर तैनात था, उसकी हत्या उसकी कथित पत्नी मीना ने कुछ साथियों संग मिलकर की थी पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।