बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहा चेतन टोला गांव में मंगलवार की देर शाम 8 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें पारिवारिक विवाद ने दो जिंदगियां लील लीं। जानकारी के अनुसार आईटीबीपी जवान विकास कुमार उर्फ नाटो, जो इन दिनों छपरा में पदस्थापित था, दो दिन पहले ही छुट्टी पर गांव आया था। मंगलवार को उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।