सपा नेता एस टी हसन के तुर्कमान गेट हिंसा पर दिए गए बयान का मंत्री संदीप सिंह ने पलटवार किया है यूपी सरकार में मंत्री संदीप सिंह ने कहा - "मुझे लगता है भड़काने वाला बयान, सही को सही गलत को गलत करने वाले बीजेपी उसका साथ देती है, जो भड़काने का प्रयास करते हैं इसपर जागरूक रहना चाहिए और समाज को एकजुट रहने का बयान देना चाहिए जो देश और समाज के हित में है"