बरियारपुर: धनतेरस पर सजी बाजरे, सोना, चांदी, खूब बिका झाड़ू
शनिवार को 4:00 धनतेरस पर बाजार में लोगों की भीड़ उमर पड़ी वही लोग सोना चांदी पीतल इत्यादि सामानों की खूब किऐ खरीदारी सबसे महत्वपूर्ण रहा बाजार में झाड़ू की बिक्री हर लोगों के हाथों में दीखा झाड़ू। लोगों का मानना है धनतेरस पर झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है। इसलिए सबसे अधिक झाड़ू की बिक्री दिखा।