तांतनगर: जेकेपी रुलीसाई फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में मानिला देवगम (कोकचो मुखिया) मुख्य अतिथि थे
रुलीसाई मे आयोजित फाईनल फुटबाल मैच मे उपस्थित खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए मानिला देवगम ने कहा नशा पान से दूर रह कर खेले नशा से शरीर कमजोर होता है, और खिलाडी उनके लक्ष्य तक पहुंच नहीं पाता है, नशा पान के कारण ही ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडी अनुभव के रहने के बावजूद जिला स्तर और प्रदेश स्तर के खिलाडी बहुत ही कम बन पाते है ज़िस पर सभी को बिचार करना चाहिए