हनुमना: शाहपुर थाना क्षेत्र के चौहना गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल, मऊगंज के डॉक्टरों ने रीवा किया रेफर
Hanumana, Rewa | Sep 30, 2025 शाहपुर थाना क्षेत्र के चौहना गांव के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया पर डॉक्टरो ने रीवा रेफर कर दिया। बताया जाता है कि आकाश साकेत पुत्र प्रमोद साकेत उम्र 18 वर्ष निवासी पटेहरा जो बाइक से खटखरी की तरफ जा रहा था चौहना गांव के समीप पहुंचने पर अज्ञात बाहन ने ठोकर मार दिया जिससे आकाश घायल हो गया।