पलवल: पलवल की कैंप कॉलोनी में चोरों ने चुराया कैश, मोबाइल व एटीम, पीड़ित सबूत के साथ थाने पहुंचा पर नहीं हुई कोई सुनवाई
Palwal, Palwal | Sep 20, 2025 शनिवार दोपहर 1:00 मिली जानकारी के अनुसार पलवल जिले मैं पोस्ट एरिया कहलाने वाले कैंप कॉलोनी में बीते दिनांक 11 सितंबर को कैंप कॉलोनी के रहने वाले बलदेव के घर मे चोरी हुई जिसमे चोरो ने केश, मोबाईल फोन, एटीम सहित सभी जरूरी कागजात चुरा लिए एटीम के माध्यम से दिनांक 11 सितंबर को भी करीब 12 बार एटीम से पैसे निकले गए पीड़ित ने चोरों की विडिओ व् फोटो भी पुलिस को दी है