जुन्नारदेव BEO चंद्रकला सातनकर को सहायक आयुक्त ने पद से हटाया
Junnardeo, Chhindwara | Sep 16, 2025
जनजाति कार्य विभाग छिंदवाड़ा के सहायक आयुक्त द्वारा मंगलवार 16 सितंबर 5:00 बजे जारी पत्र क्रमांक 4759 के अनुसार जुन्नारदेव में पदस्थ बीईओ चंद्रकला सातनकर को पद से हटा दिया गया एवं उनके स्थान पर मनीष चतुर्वेदी को BEO बनाया गया है।