बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के चंद्रपुर खैराई गांव में अपनी बहन के ससुराल शाहजहांपुर के युवक का शव पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों को लटका देखा तो उसकी सूचना परिजनो और पुलिस को दी।जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर जनपद के पुवायां थाना क्षेत्र के बद्रीपुर हदीरा निवासी विजय कुमार फर्रुखाबाद में खिलौने बेचते थे।