पुरोला: विकासखंड मोरी, पुरोला, नौगांव में 12 बजे तक 27.03% मतदान हुआ
जनपद में पहले चरण का पंचायत चुनाव सुचारू रूप से जारी है। जनता द्वारा सभी बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया जा रहा है। प्राप्त सूचनानुसार दोपहर 12 बजे तक मोरी ब्लॉक में 37.68%, पुरोला में 31.71 %और नौगांव में 18.89% प्रतिशत मतदान सम्पन्न कराया जा चुका है।