SSP अयोध्या और DM अयोध्या ने ड्रोन और चोरी की अफवाह को लेकर वीडियो बाइट जारी किया, बिना अनुमति के नहीं उड़ेंगे ड्रोन
Sadar, Faizabad | Sep 18, 2025
गुरुवार की सुबह DM अयोध्या निखिल टीकाराम फुंडे और SSP अयोध्या डॉ गौरव ग्रोवर ने जनता से कहा है कि ड्रोन और चोरी की अफवाह ना फैलाएं, बिना अनुमति के ड्रोन संचालन करना अवैध है, और इसके लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी, डायल 112 पर ज्यादातर सूचनाओं भ्रमित पाई गई हैं, अधिकारियों ने चेतावनी भी की है कि जो लोग इस तरह की भ्रामक सूचना दे रहे हैं, कार्यवाही अवश्य होगी।