मड़ियाहू: रामपुर में युवक की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी
जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के गोरा पट्टी गांव में बुधवार सुबह 31 वर्षीय युवक भीम चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। घटना सुबह लगभग 7 बजे हुई। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। मृतक भीम चौहान पुत्र जटाशंकर चौहान थे। उनकी शादी 8 साल पहले हुई थी और उनकी एक बेटी है।