नारदीगंज: बीकू गांव में करंट लगने से एक भैंस की मौत, भैंस के मालिक और उनके परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
नारदीगंज प्रखंड के बीकू गांव में करंट लगने से एक भैंस की मौत हो गई है। 11000 की बिजली की करंट की चपेट में आने से जान चली गई है। ओंमकार सिंह को या जानकारी मिली तो उनके परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। 6:30 बजे जानकारी मंगलवार को प्राप्त हुई।