खानपुर: खानपुर कस्बे में स्थित कृषि उपज मंडी में 1310 कट्टे लहसुन की बंपर आवक, ₹9000 प्रति क्विंटल रहा भाव
खानपुर कस्बे में स्थित कृषि उपज मंडी में आज बुधवार को शाम 5 बजे तक 1310 कट्टे लहसुन की बंपर आवक हुई वहीं लहसुन का भाव ₹9000 प्रति क्विंटल रहा। 2 दिन बारिश होने के चलते आज सुख होने के कारण काफी मात्रा में किसान कृषि उपज लेकर आए। मंडी परिसर में सोयाबीन 2501-4505,सरसो 4401-6500,गेंहू 2350-2650,चना 4201-5441,उडद 5201-6009, मक्का 1251-1910 प्रति क्विंटल तक विकी।