छपारा: भीमगढ़: वैनगंगा नदी में डूबा ट्रैक्टर, जेसीबी से निकाला गया, ड्राइवर की बाल-बाल बची जान
Chhapara, Seoni | Oct 20, 2025 भीमगढ़ वैनगंगा नदी में डूबा ट्रैक्टर जेसीबी की मदद से बचाया गया ट्रैक्टर ड्राइवर की बची बाल- बाल जान. आज दिन सोमवार 20 अक्टूबर को दोपहर कारी 12:00 बजे भीमगढ़ गांव में वैंनगंगा नदी में एक ट्रैक्टर तेज बहाव में डूबने लगा इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को बचाकर निकल लिया है