भरतपुर: सेवर थाना इलाके के खेत में मिला मानव कंकाल और साड़ी, मौके पर पहुंची पुलिस
भरतपुर के सेवर थाना इलाके के एक खेत में मानव शरीर की कुछ हड्डियां और महिला की साड़ी, ब्लाउज, चप्पल, रबर बैंड खेत में मिला। महिला जब खेत से पशुओं को भागने गई तो, उसने यह सभी चीजें खेत में पड़ी देखी। जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया।