जशपुर: जिसका अंतिम संस्कार परिवार वालों ने कर दिया था, 5 साल बाद वह अचानक मिल गया, परिवार में खुशी का माहौल
शनिवार को दोपहर तकरीबन 2:00 बजे मिली जानकारी, पांच साल बाद मिला लापता दिलीप, परिजन कर चुके थे अंतिम संस्कार मानसिक स्थिति सुधरने पर ‘अपना घर आश्रम’ में बताया अपना पता। जशपुर पांच साल पहले लापता हुए जोबा टोली निवासी दिलीप तिग्गा राजस्थान के बाड़ी स्थित अपना घर आश्रम में मिले। परिजन उन्हें मृत मान चुके थे। मानसिक स्थिति सुधरने पर दिलीप ने अपना नाम-पता बताया।