जलालपुर: पुलिस लाइन में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वालंबन के तहत मिशन शक्ति फेस 05 अभियान को रवाना किया गया
रविवार को शाम पांच बजे हरेन्द्र कुमार (पश्चिमी) द्वारा पुलिस लाइन में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन के तहत मिशन शक्ति फेज-0 5 अभियान को हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारम्भ। मिशन शक्ति से संबंधित विभिन्न बैनर से सजी पुलिस की पीआरवी गाड़ियों एवं दो पहिया वाहन शामिल हुए।