करनैलगंज: इलाज के अभाव में प्रसव पीड़ा से लालापुरवा की महिला और नवजात की मौत, अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
कौड़िया थाना क्षेत्र के उसरैना मजरा लाला पुरवा निवासी माया देवी की प्रसव पीड़ा के दौरान मौत हो गई। रूपईडीह PHC से जिला महिला अस्पताल रेफर करने पर परिजनों का आरोप है कि वहां मौजूद कर्मचारियों ने इलाज से इंकार कर दिया। देर से उपचार मिलने से महिला व नवजात की जान चली गई। सोमवार 12 बजे परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।