लिट्टीपाड़ा: लिट्टीपाड़ा-तालझारी गांव में मईया सम्मान योजना की राशि से साइबर ठगी, थाने में शिकायत
Litipara, Pakur | Nov 27, 2025 साइबर ठगी के नए-नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन अब साइबर अपराधियों ने सरकारी योजनाओं की राशि पर भी अपना निशाना साधना शुरू कर दिया है। लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां मईया सम्मान योजना की राशि को लेकर साइबर ठगों द्वारा अवैध निकासी की गई है।