गढ़ी: परतापुर के रीक्को क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर का गढ़ी थाना पुलिस ने किया खुलासा
Garhi, Banswara | Sep 19, 2025 गढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रीको क्षेत्र में गत दिनों 13 सितंबर को अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ मिलने पर जिसकी पहचान विकास पुत्र सुभाष भाटिया निवासी आनंदपुरी के रूप मे हुई थी। शुक्रवार शाम 7:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार गढ़ी थाना पुलिस ने पंकज पिता परमेश कलासुवा निवासी लोहारियापाड़ा व राहुल पिता रविंद्र कलासुवा निवासी लोहारियापाड़ा दोनों को गिरफ्तार किया हे।