सिलवानी: तेंदूनी नदी के पास डंपर पलटा, ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोटें आईं
सिलवानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तेंदूनी नदी के पास शनिवार देर रात एक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि हादसा रात लगभग बारह बजे हुआ, जब डंपर सिलवानी से उदयपुरा की ओर जा रहा था। रास्ते में डंपर बिजली के खंभे से टकराया और अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा पलटा। गनीमत रही कि चालक सुरक्षित बच गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।