सूरतगढ़: रेलवे स्टेशन की अव्यवस्थाओं को लेकर नागरिक संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन, निरीक्षण पर आए डीसीएम को सौंपा ज्ञापन
सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से व्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ नागरिक संघर्ष समिति ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। दरअसल, स्टेशन पर निरीक्षण के लिए बीकानेर से डीसीएम पहुंचे थे। जिन्हें समिति ने समस्याओं से अवगत करवाया। शाम को मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिनिधि मंडल ने डीसीएम को ज्ञापन सौंपकक आंदोलन की चेतावनी देते हुए समस्याओं के निराकरण की मांग की।