दमयंती नगर: जिले के केंद्रों पर DAP खाद का निलंबन, 4-5 दिनों में रैक लगने की संभावना: जिला विपणन अधिकारी
दमोह जिले में खाद्य को लेकर किसान बेहद परेशान है। लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा भी जिले में खाद्य की उपलब्धता के विषय में अवगत कराया जा रहा है। वहीं आज शुक्रवार शाम 7 बजे जिला विपणन अधिकारी इंद्रपाल सिंह राजपूत ने बताया कि जिले में DAP खाद्य निल हो गया है। लगभग 4 से 5 दिन में रैक लगने की संभावना है। जल्द ही किसानों को खाद्य उपलब्ध होगा।