जनपद पंचायत अनूपपुर की ग्राम पंचायत पयारी क्रमांक-1 में नल जल योजना के तहत ठेकेदार ने बिना डिस्मेंटल ऑर्डर नव निर्मित पीसीसी मार्ग तोड़ दिया। ग्रामीणों ने कार्य रुकवाते हुए अनियमितता व भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। ग्रामीणों ने मामले की जांच, दोषियों पर कार्रवाई और अधूरी नल जल योजना शीघ्र पूर्ण करने की मांग की है।