रामगढ़ चौक: छठ की खुशियां मातम में बदली, खड़गवारा गांव में अर्घ्य देते समय तालाब में डूबने से युवक की मौत
खड़गवारा में मंगलवार 8 बजे छठ की खुशियां उस समय मातम में बदल गई।जब तालाब पर अर्थ देने के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गई।बताया जाता है कि उक्त युवक अपने परिजनों के साथ छठ घाट पर अर्घ्य देने आया था। मृतक खड्गवाड़ा निवासी रामविलास यादव का पुत्र फूलन है।घटना की सूचना पर रामगढ़चौक थानाध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।