बांधवगढ़: सगरा तिराहा के पास अजय बस सर्विस ने बाइक सवार को टक्कर मारी, ज़िला अस्पताल में भर्ती
उमरिया जिला मुख्यालय अंतर्गत सगरा मंदिर तिराहा के पास अजय बस सर्विस बस क्र mp 54 0558 के चालक लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार अनियंत्रित बस चलाते हुए बाइक सवार दम्पत्ति को चपेट में ले लिया गनीमत रही समय रहते बस चालक ने बस को रोक दिया और बाइक सवार दाम्पत्ति उमा राय पति शिवकुमार राय उम्र 38 वर्ष बाल बाल बच गये वहीं स्थानीय लोंगो तत्काल 108 से अस्पताल भर्ती कराया गय