जबलपुर: अमरकंटक से अहिल्यानगर तक नंगे पैर मशाल लेकर दौड़ रहा युवक, एक हजार किलोमीटर की यात्रा कर रहा
एक नजारा जबलपुर बायपास पर देखने को मिला,जहां एक युवक मशाल लेकन नंगे पैर दौड़ रहा था तो वहीं दूसरा एक युवक साइकल पर कुछ आवश्यक सामग्री रखे नंगे पैर उसका साथ दे रहा था,नजारा देख हमसे रहा न गया और मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे हमने युवकों से बात की, युवक ने अपना नाम अनिल देशवानी बताया, बताया जा रहा है कि वंबोरी महाराष्ट्र के अहिल्या नगर के रहने वाले हैं,